Oppo Watch X2 का लॉन्च आज, 16 दिन बैटरी लाइफ, IP68, 2200 निट्स ब्राइटनेस जैसे फीचर, जानें सबकुछ

​Oppo Watch X2 आज चीन की मार्केट में दस्तक देने जा रही है। कंपनी ने इसके सभी खास फीचर्स से पर्दा उठा दिया है। स्मार्टवॉच में 1.5 इंच का अल्ट्रा ब्राइट डायमंड डिस्प्ले दिया गया है। 2200 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ इसमें IP68 रेटिंग है। इसमें ECG इलेक्ट्रॉड्स भी लगे हैं। स्मार्टवॉच में 8-चैनल हार्ट रेट मॉनिटर, और 16-चैनल ब्लड ऑक्सीजन सेंसर लगा है। इसमें रिस्ट टेम्परेचर सेंसर भी होगा। Oppo Watch X2 आज चीन की मार्केट में दस्तक देने जा रही है। कंपनी ने इसके सभी खास फीचर्स से पर्दा उठा दिया है। स्मार्टवॉच में 1.5 इंच का अल्ट्रा ब्राइट डायमंड डिस्प्ले दिया गया है। 2200 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ इसमें IP68 रेटिंग है। इसमें ECG इलेक्ट्रॉड्स भी लगे हैं। स्मार्टवॉच में 8-चैनल हार्ट रेट मॉनिटर, और 16-चैनल ब्लड ऑक्सीजन सेंसर लगा है। इसमें रिस्ट टेम्परेचर सेंसर भी होगा।   

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *