MWC 2025: पालतू जानवरों के लिए आया लाइव कॉल फीचर वाला मोबाइल

​uCloudlink ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2025 में कनेक्टिविटी की दुनिया में नए इनोवेशन पेश किए हैं। कंपनी ने IoT, लोगों और यहां तक कि पालतू जानवरों के लिए भी एडवांस कनेक्टिविटी सॉल्यूशन डेवलप किए हैं। इसके तहत, हाई-स्पीड डेटा ट्रांसमिशन, लो-लेटेंसी नेटवर्क और एडवांस्ड क्लाउड-सिम टेक्नोलॉजी जैसी सुविधाएं शामिल हैं, जो स्मार्ट डिवाइसेज और रोजमर्रा के यूजर्स को पहले से बेहतर नेटवर्क कवरेज प्रदान करेंगी। खास बात यह है कि uCloudlink ने पालतू जानवरों के लिए भी रियल-टाइम ट्रैकिंग सिस्टम पेश किया है, जिससे मालिक अपने पेट्स को कभी भी ट्रैक कर सकेंगे। uCloudlink ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2025 में कनेक्टिविटी की दुनिया में नए इनोवेशन पेश किए हैं। कंपनी ने IoT, लोगों और यहां तक कि पालतू जानवरों के लिए भी एडवांस कनेक्टिविटी सॉल्यूशन डेवलप किए हैं। इसके तहत, हाई-स्पीड डेटा ट्रांसमिशन, लो-लेटेंसी नेटवर्क और एडवांस्ड क्लाउड-सिम टेक्नोलॉजी जैसी सुविधाएं शामिल हैं, जो स्मार्ट डिवाइसेज और रोजमर्रा के यूजर्स को पहले से बेहतर नेटवर्क कवरेज प्रदान करेंगी। खास बात यह है कि uCloudlink ने पालतू जानवरों के लिए भी रियल-टाइम ट्रैकिंग सिस्टम पेश किया है, जिससे मालिक अपने पेट्स को कभी भी ट्रैक कर सकेंगे।   

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *