Samsung TV पर फेस्टिव डील्स: 20% कैशबैक, Rs 2.04 लाख तक का TV फ्री, नो-कॉस्ट EMI ऑफर भी!

​Samsung ने गुढ़ी पड़वा, उगादी और होली के खास मौके पर अपने प्रीमियम AI-पावर्ड Neo QLED 8K, Neo QLED 4K, OLED और Crystal 4K UHD टीवी पर आकर्षक फेस्टिव ऑफर्स की घोषणा की है। Samsung का कहना है कि इस फेस्टिव ऑफर के तहत ग्राहक Samsung टीवी खरीदने पर 20% तक कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं। कंपनी चुनिंदा बैंक ऑफर्स के तहत जीरो डाउन पेमेंट और 30 महीने तक की लंबी EMI का ऑप्शन भी दे रही है। कुछ प्रीमियम मॉडल्स के साथ Samsung एक एडिशनल TV मुफ्त दे रही है, जिसकी कीमत 2,04,990 रुपये तक हो सकती है, जबकि कुछ चुनिंदा टीवी खरीदने पर ग्राहक को 90,990 रुपये तक का साउंडबार मुफ्त में मिलेगा। Samsung ने गुढ़ी पड़वा, उगादी और होली के खास मौके पर अपने प्रीमियम AI-पावर्ड Neo QLED 8K, Neo QLED 4K, OLED और Crystal 4K UHD टीवी पर आकर्षक फेस्टिव ऑफर्स की घोषणा की है। Samsung का कहना है कि इस फेस्टिव ऑफर के तहत ग्राहक Samsung टीवी खरीदने पर 20% तक कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं। कंपनी चुनिंदा बैंक ऑफर्स के तहत जीरो डाउन पेमेंट और 30 महीने तक की लंबी EMI का ऑप्शन भी दे रही है। कुछ प्रीमियम मॉडल्स के साथ Samsung एक एडिशनल TV मुफ्त दे रही है, जिसकी कीमत 2,04,990 रुपये तक हो सकती है, जबकि कुछ चुनिंदा टीवी खरीदने पर ग्राहक को 90,990 रुपये तक का साउंडबार मुफ्त में मिलेगा।   

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *