Ultraviolette Tesseract: लॉन्च हुआ भारत का पहला ADAS सिस्टम वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज में चलेगा 261 Km!

​बेंगलुरु की EV निर्माता Ultraviolette Automotive ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Tesseract लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अब तक F77 इलेक्ट्रिक बाइक के जरिए प्रीमियम सेगमेंट में पहचान बनाई थी, लेकिन अब यह मास-मार्केट में भी एंट्री कर रही है। Tesseract को 20.1 bhp की मोटर और तीन बैटरी ऑप्शन (3.5kWh, 5kWh, और 6kWh) के साथ उतारा गया है, जो 261km तक की रेंज और 125kmph की टॉप स्पीड देने में सक्षम है। यह 0-60kmph की स्पीड महज 2.9 सेकंड में पकड़ सकती है। बेंगलुरु की EV निर्माता Ultraviolette Automotive ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Tesseract लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अब तक F77 इलेक्ट्रिक बाइक के जरिए प्रीमियम सेगमेंट में पहचान बनाई थी, लेकिन अब यह मास-मार्केट में भी एंट्री कर रही है। Tesseract को 20.1 bhp की मोटर और तीन बैटरी ऑप्शन (3.5kWh, 5kWh, और 6kWh) के साथ उतारा गया है, जो 261km तक की रेंज और 125kmph की टॉप स्पीड देने में सक्षम है। यह 0-60kmph की स्पीड महज 2.9 सेकंड में पकड़ सकती है।   

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *