Navi छोड़कर स्टार्टअप शुरू करेंगे शोभित और अपूर्व, लेकिन इस नई स्ट्रैटेजी के साथ
March 18, 2025
छोटे निवेशकों का टारगेट करने वाली नावी (Navi) के टॉप एग्जीक्यूटिव्स शोभित अग्रवाल और अपूर्व आनंद अब नई स्ट्रैटेजी के साथ नई पारी शुरू करेंगे। दोनों ने नावी छोड़ दिया है और अब वे एक ऐसा स्टार्टअप शुरू करने की योजना बना रहे हैं जिसका फोकस हाई वैल्यू वाले निवेश पर होगा। जानिए दोनों का सफर कैसा रहा और आगे की योजना क्या है?